मनोरंजन
MP में सपना चौधरी के डांस में उमड़े लाखों लोग, हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने बरसाए डंडे

पहले बिग बॉस फिर भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद अब सपना चौधरी अपने फैंस के लिए कई राज्यों में डांस परफॉर्मेंस करती नजर आ रही हैं। हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब सपना चौधरी मध्य प्रदेश भी पहुंच चुकी हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल में उनका स्टेज शो था। इस कॉन्सर्ट में युवाओं का जुनून सातवें आसमान पर था। हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहा था। 

सपना चौधरी जब स्टेज पर आईं तो ऑडियंस ने सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद जैसे ही सपना ने मशहूर हरियाणवी गाने ‘तेरी आंख्यां का ये काजल’ पर पहली परफॉर्मेंस दी तो तो सबके सब हिल गए। शहरवासियों में सपना की दीवानगी इस कदर थी कि शो के सारे टिकट्स बिक चुके थे। पुलिस ग्राउंड में होने वाले इस शो में 300, 500 और वीआईपी टिकट की कीमत 1000 रुपए रखी गई थी।
सपना ने कुछ ऐसा डांस किया कि सब उनके साथ झूमने पर नजर आए। सपना का डांस देखने आए लोगों से वैन्यू पूरी तरह भरा हुआ था। हालांकि कार्यक्रम के बीच में ही कुछ लोगों के बीच झड़प होने लगी। ऐसे में खुद सपना ने मोर्चा संभाला और आगे रह कर लोगों को समझाया।
आपको बता दें कि जब सपना स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं तो उस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। बाद में उन्हें रोकने आए पुलिस कर्मियों से उन लोगों का विवाद हो गया। ऐसे में सपना ने हालात को समझते हुए परफॉर्मेंस को जारी रखा लेकिन बाद में विवाद कर रहे युवकों को खरी खोटी सुनाते हुए नसीहत भी दे डाली।
सपना चौधरी ‘घूंघट की ओट में, सॉलिड बॉडी, लत लग जाएगी’ जैसे कई हाई बीट हरियाणवी गानों पर थिरकती नजर आईं। वहीं सपना के साथ आए उनके भाई करण चौधरी ने भी हाल ही में लॉन्च होने वाला एक गाना पेश किया।