मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

MP के BJP नेताओं ने रोका कमलनाथ का रास्ता? क्या ये बन सकता है ‘मिशन लोटस’ फेल होने का कारण

भोपाल: मध्य प्रदेश में पॉलिटिक्स इन दिनों रफ्तार पकड़ रही है, जहां दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर लगातार सियासी गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चा चल रही है। अचानक छिंदवाड़ा दौरा छोड़ दिल्ली पहुंचे कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ लगभग 48 घंटे चले सियासी घटनाक्रम के बाद अब तक कुछ भी स्पष्ट कहने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे। इधर, सियासत के गलियारों में नकुलनाथ और कमलनाथ के दल बदल को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं, जहां इन चर्चाओं के बीच नेताओं के अलग-अलग बयान भी सियासत के सिलसिले को रफ्तार दे रहे हैं।

सियासत में चल रही चर्चाओं को कान लगाकर सुना जाए तो कमलनाथ और नकुलनाथ के दल बदल पर फिलहाल ब्रेक लगने की बात कही जा रही है, जहां इसके पीछे की वजह पर गौर किया जाए तो मध्य प्रदेश के दिग्गज BJP नेताओं की कमलनाथ से नाराजगी है। यही कारण है कि, BJP के कुछ नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के समक्ष कमलनाथ को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है।।इसी के चलते अब तक कमलनाथ को शीर्ष नेतृत्व की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल पाई है, और कमलनाथ फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे।

सियासत में फिलहाल कुछ भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा, जहां लगातार कांग्रेस नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है, तो वहीं इस बीच अब कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के अचानक दिल्ली पहुंचने को लेकर सियासत में अलग-अलग तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सियासी सूत्रों की माने तो कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ जल्द ही कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ BJP का दामन थाम सकते हैं। यही कारण है कि, कमलनाथ और नकुलनाथ अचानक छिंदवाड़ा दौरा छोड़कर दिल्ली पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button