MP Board 2022-23 की 10वीं व 12वीं के फार्म भरने की अन्तिम तारीख दो सप्ताह बढ़ी
भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथियों में संशोधन किया है। अब छात्र चार दिसंबर तक विलंब शुल्क दो हजार रुपये के साथ फार्म जमा कर सकेंगे। शेष नियम व शर्ते यथावत रहेंगी।
बता दें, कि मंडल की ओर से 10वीं व 12वीं परीक्षा में सामान्य शुल्क 900 रुपये फीस के साथ 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क लगना था। इसके बाद विलंब शुल्क बढ़कर दो हजार रुपये हो गया है।
विलंब शुल्क दो हजार रुपये के साथ 20 नवंबर तक फार्म जमा करने थे, लेकिन अभी भी प्रदेश के करीब तीन हजार विद्यार्थियों के फार्म जमा नहीं हो पाए थे। सोमवार से पांच हजार रुपये विलंब शुल्क लगता, लेकिन अब तारीख बढ़ा दी गई है।
सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं की छमाही परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी। पहले ये परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन चार व पांच दिसंबर को अनुगूंज कार्यक्रम होने के कारण तारीख आगे बढ़ा दी गई। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ)ने आदेश जारी कर दिए हैं।
इसमें लिखा है कि छमाही परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गई है।अब छमाही परीक्षा 12 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी। वर्तमान में स्कूलों में विद्यार्थियों को सांस्कृति कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं।