MP : BR ग्रुप के ‘काले साम्राज्य’ पर IT का हथौड़ा, अब निकलेगा बरसों का कच्चा चिट्ठा

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मशहूर उद्योगपति और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के दिग्गज बीआर गोयल के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग की टीमें सुबह-सुबह गोयल के निवास और व्यावसायिक परिसरों पर पहुंचीं। इंदौर की सुबह की पहली किरण के साथ ही BR ग्रुप के पाप का घड़ा फूट गया! इनकम टैक्स की सैकड़ों गाड़ियों ने जब लाव-लश्कर के साथ इनके ठिकानों पर धावा बोला, तो साहबों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अब तक जो तिजोरियाँ ‘ईमानदारी’ का ढोंग ओढ़े बैठी थीं, उनके ताले टूट रहे हैं। विभाग सीधे चौखट पर जा बैठा है, और अब देखना यह है कि रसूख की आड़ में दबाया गया कितना काला धन और करोड़ों का घोटाला बाहर आता है। अब हिसाब देने का वक्त है; देखते हैं यह ‘सफेदपोश’ मायाजाल इन्हें कब तक बचाता है!
इंदौर में इनकम टैक्स विभाग ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ठिकानों पर छापा मारा है। कंपनी के सपना-संगीता रोड स्थित कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर के घर पर सर्वे चल रहा है। शुक्रवार अलसुबह इनकम टैक्स की टीमें इन ठिकानों पर पहुंचीं और कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की विशेष रूप से जांच की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग को कंपनी के कामकाज, बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स में गड़बड़ी से संबंधित सूचनाएं मिली थीं। इसी के आधार पर शुक्रवार सुबह सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
प्रमुख बिंदु:
सर्च ऑपरेशन: आयकर विभाग के 50 से अधिक अधिकारियों और पुलिस बल की टीम इस कार्रवाई में शामिल है।
लोकेशन: इंदौर के अग्रवाल नगर स्थित उनके मुख्य कार्यालय और निजी आवास सहित इंदौर और आसपास के कई ठिकानों पर जांच जारी है।
कारण: सूत्रों के अनुसार, कर चोरी (Tax Evasion) और वित्तीय दस्तावेजों में अनियमितताओं की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (B.R. Goyal Infrastructure Ltd) निर्माण, सड़क निर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। विभाग वर्तमान में डिजिटल डेटा, हार्ड डिस्क और बैंक लॉकरों की जांच कर रहा है।
इंदौर के व्यापारिक जगत में उस समय हड़कंप मच गया जब आयकर विभाग की कई टीमों ने बीआर गोयल के ठिकानों पर एक साथ दस्तक दी। यह कार्रवाई केवल एक दफ्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि इंदौर के बाहर भी उनके व्यावसायिक हितों से जुड़े सूत्रों की तलाश की जा रही है।
बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रोफाइल
बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर की एक प्रमुख निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी। 2005 में यह प्राइवेट लिमिटेड बनी और बाद में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित हुई। यह कंपनी सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतों के निर्माण के साथ-साथ आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) की आपूर्ति, टोल कलेक्शन और इंदौर में बीआरजी हिल व्यू जैसे आवासीय प्रोजेक्ट्स का संचालन करती है। इसके अलावा कंपनी देशभर में अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में सक्रिय है।
जांच का मुख्य केंद्र कंपनी के पिछले तीन वर्षों के बैलेंस शीट और बैंक ट्रांजेक्शन हैं। विभाग को संदेह है कि कंपनी ने अपनी वास्तविक आय को छिपाने के लिए खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है। इस रेड के दौरान कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, अधिकारी कुछ भी आधिकारिक कहने से बच रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अगले 24 से 48 घंटों तक चल सकती है।



