मध्य प्रदेशराज्य

MP: एक्शन मोड में DGP कैलाश मकवाना, नशे और साइबर क्राइम को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस के नए मुखिया कैलाश मकवाना ने पदभार ग्रहण करने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यातायात, सुरक्षा, साइबर क्राइम और नशे को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा महिला संबंधी अपराधों पर विशेष फोकस करने को भी कहा है.

मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सभी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रोफेशनल तरीके से संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करने के निर्देश दिए. पुलिस मुखिया मकवाना ने सभी जिले के एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से कहा, जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों में भी साइबर क्राइम पर पूरा फोकस किया जाए.

इसके अलावा मध्य प्रदेश में होने वाले साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराध, सुरक्षा, यातायात और नशे की अवैध कारोबार को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया जाए, ताकि लोगों को इन अपराधों के प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा, यदि लोग जागरुक हो जाएंगे तो साइबर क्राइम पर पूरी तरह अंकुश लग सकेगा.

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सिंहस्थ 2028 को लेकर अभी से तैयारी शुरू करने को कहा है. उन्होंने कहा, पुलिस को संवेदनशील तरीके से लोगों की मदद करने के साथ-साथ अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाना है. पुलिस को और भी प्रोफेशनल तरीके से अपने काम को अंजाम देना है. सिंहस्थ सबसे महत्वपूर्ण आगामी आयोजन सामने आने वाला है, जिसे लेकर अभी से रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए, ताकि भीड़ प्रबंधन और पुलिस की पूरी ट्रेनिंग पर काम शुरू हो सके.

Related Articles

Back to top button