MP : मोहन यादव ने भारत संकल्प यात्रा को लेकर कलेक्टर-कमिश्नर को दिए दिशा निर्देश, खुले बोरवेल पर भी सख्त रुख
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मंत्रालय से वीडियो कॉफ्रेंस से कलेक्टर और कमिश्नर्स को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच को सुगम बनाना सुनिश्चित करें।
बता दें भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 25 हजार की आबादी पर आयुष्मान कार्ड, फ्री राशन योजना में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के कैंप लगाए जाएंगे। जिससे योजनाओं का लाभ लेने से छुटे पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने बोरवेल में गिरने की दुर्घटनाओं को लेकर कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को अभियान चलाकर खुले बोरवेल बंद करने को कहा।