MP : सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने किया 1449.2 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन
भोपाल : मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में स्थापित 600-600 मेगावाट क्षमता और 660-660 मेगावाट क्षमता की कुल चार इकाईयों ने दिसंबर माह 2022 में 1449.2 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया। चारों इकाईयों की स्थापना के समय से किसी भी माह का अब तक का सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अभियंताओं और कार्मिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की इन चारों इकाईयों का चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसंबर माह तक कुल विद्युत उत्पादन 9511.3 मिलियन यूनिट रहा। इन इकाईयों की स्थापना वर्ष से अभी तक (चालू वित्तीय वर्ष दिसंबर 2022 तक) का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। उल्लेखनीय है कि सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की इकाई क्रमांक एक की वाणिज्यिक उत्पादन तिथि16 फरवरी 2014, इकाई दो की 28 दिसंबर 2014, इकाई तीन की 18 नवम्बर 2018 और इकाई चार की 28 मार्च 2019 है।
सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के विद्युत गृह क्रमांक एक में स्थापित 600-600 मेगावाट स्थापित क्षमता की दोनों इकाईयों का माह दिसंबर 2022 में कुल विद्युत उत्पादन 694.3 मिलियन यूनिट रहा। वहीं विद्युत गृह क्रमांक दो में स्थापित 660-660 मेगावाट क्षमता की दोनों इकाईयों का माह दिसंबर 2022 में कुल विद्युत उत्पादन 755 मिलियन यूनिट रहा।
सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के विद्युत गृह क्रमांक दो की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक तीन ने माह दिसंबर 2022 में 401 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। इस दौरान सहायक संयंत्र खपत (ऑक्जलरी कंजम्पशन) 4.99 फीसदी एवं विशिष्ट तेल खपत शून्य रही। यह इकाई क्रमांक तीन की स्थापना वर्ष से अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।