मध्य प्रदेशराज्य

MP: आने वाले दिनों में बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप, इन चार शहरों में पारा 7 डिग्री पहुंचा

भोपाल : मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि यह गिरावट बहुत अधिक नहीं है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक सोमवार को सबसे कम तापमान उमरिया, मलांजखंड, नौगांव और रायसेन में दर्ज किया गया. इन शहरों का पारा गिरकर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी संभागों में न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. अभी भोपाल और जबलपुर संभाग में तापमान सामान्य से कम और अन्य संभागों में सामान्य दर्ज किया जा रहा है।

राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियश रिकॉर्ड किया गया. वहीं आर्दता 72 फीसदी पर बनी हुई थी. वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियश रिकॉर्ड किया गया। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी माने जाने वाले जबलपुर में सुबह का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियश रिकॉर्ड किया गया. वहीं ग्वालियर में यह 10.2 डिग्री सेल्सियश था, सतना का तापमान 15 डिग्री सेल्सियश रिकॉर्ड किया गया. वहीं सागर में पारा 13.6 डिग्री सेल्सियश पर था. मंगलवार सबसे अधिक तापमान होशंगाबाद का था, जहां सुबह ही पारा 26.2 डिग्री सेल्सियश पर पहुंच गया था।

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी का तापमान 10 से 28 डिग्री सेल्सियश के बीच बना रहेगा. वहीं इंदौर का तापमान 12 से 27 डिग्री सेल्सियश के बीच बना रहेगा. जबलपुर का पारा 10 से 26 डिग्री सेल्सियश के बीच रहेगा. वहीं ग्वालियर में इसके 8 से 26 डिग्री सेल्सियश के बीच बने रहने का अनुमान लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button