मध्य प्रदेशराज्य
MP: दूषित पानी पीने से भिंड में तीन की मौत, 70 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत
भिंड : भिंड जिले में दूषित और बदबूदार पानी पीने से 70 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी गई। दूषित पानी पीने से लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गए। दो बुजुर्गों और एक बच्ची की हालत इतनी बिगड़ी की उनकी मौत हो गई है। सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए फूफ, भिंड और ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां, उनका इलाज चल रहा है।
ये पूरा मामला, फूफ नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 का बताया जा रहा है। दूषित पानी पीने से एक साथ इतने लोग बीमार हो गए जिससे लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि षित पानी पीने के बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गए, अब लोगों की मौत भी हो रही है। हालांकि, जिला प्रशासन यहां अलर्ट मोड पर है। बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।