अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊवीडियो

दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के घर पहुंचे सांसद वीके सिंह, सौंपा 10 लाख रुपये का चेक

घटना के विरोध में स्थानीय पत्रकारों ने निकाला जुलूस…देंखे वीडियो

गाजियाबाद, 23 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : गाजियाबाद के सासंद वीके सिंह गुरुवार को दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों से मिलने पहुंचे। वीके सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने मृतक के परिजनों से कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के विरोध में पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने सैकड़ों की संख्या में जुलूस मार्च निकाला। इस मौके पर दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी की बड़ी बहन ने सांसद वीके सिंह से दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। साथ ही उन्होंने सहायता राशि बढ़ाने की मांग भी की।

दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के माता कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्यमार्ग मंत्री व सांसद वीके सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए कड़ी भर्त्सना की। बृहस्पतिवार को शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के साथ उन्होंने 10 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक विक्रम जोशी की पत्नी को सौंपा। उन्होंने परिजनों को दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने घटना में हुई गलतियों से सबक लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से और कड़े कदम उठाए जाने की बात कही। सांसद वीके सिंह ने सहायता राशि का चेक सौंपने के साथ पत्नी को सरकारी नौकरी, तीनों बच्चों की मुफ्त शिक्षा के बाबत जल्द से जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर परिजनों की ओर से सहायता राशि को बढ़ाए जाने की मांग पर उन्होंने जल्द कार्रवाई करने की बात कही। सांसद वीके सिंह ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ में पूरा शासकीय तंत्र मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button