MP: स्वयं की भूमि पर मकान बनाने के लिए मिलेंगे 2.50 लाख रुपये, मोहन सरकार ने केंद्र की योजना को दी स्वीकृति
भोपाल : नवकरीण उर्जा के क्षेत्र में मोहन सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मुरैना में सोलर एनर्जी स्टोरेज सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। कैबिनेट से पास होते ही मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सोलर एनर्जी को स्टोरेज किया जाएगा। मुरैना में सोलर से उत्पन्न होने वाली पॉवर को स्टोरेज किया जाएगा। यह देश का पहला राज्य होगा जहां सोलर ऊर्जा के संग्रहण का काम होगा।
वहीं, कैबिनेट में मोहन सराकर ने केंद्र की योजना को स्वीकृति दी है, जिसमें आगामी शहरी और ग्रामीण आवासीय योजना के तहत स्वयं की भूमि पर मकान बनाने के लिए सरकार ढाई लाख रुपए सरकार देगी। योजना में लोगों को राशि देने के बाजार में भी मुद्रा के साइकिलिंग में बढ़ोतरी होगी। 3 करोड़ नए आवास को केंद्र सरकार ने अनुमति दी है। इसमे शहरी क्षेत्र के लिए 2.50 लाख और 1.50 लाख रुपये ग्रामीण क्षेत्र के लिए मिलेंगे। कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने एमपी 2047 के विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए मंत्रियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।