मध्य प्रदेशराज्य

MP : तीन इमली चौराहे पर पतंग के चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा; शहर में हड़कंप

इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) का जानलेवा खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के आसपास पतंगबाजी के उत्साह के बीच एक बार फिर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इंदौर के व्यस्त तीन इमली चौराहे पर पतंग के मांझे की चपेट में आने से एक युवक का गला बुरी तरह कट गया।

जानकारी के अनुसार, युवक तीन इमली चौराहे से गुजर रहा था, तभी अचानक हवा में लटकते हुए धारदार मांझे ने उसके गले को अपनी चपेट में ले लिया। मांझा इतना खतरनाक था कि युवक का गला गहरा कट गया और सड़क पर खून की धारा बह निकली। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक की मदद की और उसे अस्पताल पहुँचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा है।

चाइनीज मांझे का आतंक केवल तीन इमली चौराहे तक सीमित नहीं रहा। शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। नंदानगर निवासी महेश सोनी जब परदेशीपुरा से गुजर रहे थे, तब चाइनीज मांझे ने उनके गले को जख्मी कर दिया। उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।

प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद, शहर के कई इलाकों में यह चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। नायलॉन और कांच के मिश्रण से बना यह मांझा न केवल इंसानों के लिए, बल्कि पक्षियों के लिए भी काल साबित हो रहा है।

इन घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों के खिलाफ ‘रासुका’ जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि वे पतंगबाजी के लिए केवल सूती धागे (सादे मांझे) का ही उपयोग करें और सुरक्षित तरीके से त्यौहार मनाएं।

सावधानी बरतें: दुपहिया वाहन चलाते समय गले में स्कार्फ या हेलमेट का सुरक्षा कवच जरूर पहनें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके। यदि आपको कहीं चाइनीज मांझा बिकता हुआ दिखे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button