फीचर्डराष्ट्रीय

MP में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस पलटने से 20 लोगों की मौत

hosghangabad-bus-accidentबैतूल. मध्य प्रदेश होशंगाबाद में बारातियों से भरी बस पलटने से 20 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के नया होने और रात को नींद पूरी नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ.

जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी यह बस इंदौर से छिंदवाड़़ा जा रही थी. इसी दौरान मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बारातियों से भरी यह बस लाघा बम्होरी के पास पलट गई. इस हादसे में एक बच्चे सहित 20 बारातियों की मौत हो गई.

बस में करीब 50 से ज्यादा बाराती सवार थे. इस हादसे में सभी यात्री घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए होशंगाबाद के जिला अस्पताल लाया गया है.

जिला कलेक्टर संकेत भोंडवे ने बताया कि प्रथम दृष्टया ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि 20 यात्रियों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अधिकांश घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य भी जारी है. बड़ी संख्या में आसपास के इलाकों से एम्बुलेंस लाकर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button