कभी भाजपा ने हर-हर मोदी घर-घर मोदी का नारा लगाया था लेकिन अब इस नारे को हकीकत में ढालते हुए पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह को प्रदेश के हर घर में पहुंचाने की सरकारी योजना शुरु की गई है. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनने वाले मकानों के प्रवेश द्वार पर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली सेरेमिक टाइल्स लगेंगी. बैतूल शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-17 में चयनित 761 हितग्राहियों के मकानों में नगरीय प्रशासन के आदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फोटो वाली टाइल्स लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. योजना के तहत हर घर में एक टाइल्स द्वार पर ओर दूसरी टाइल्स किचन में लगाई जाएगी.
प्रधानमंत्री आवास में लगने वाली यह टाइल्स नगरीय निकाय के खर्च से लगाई जाने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग में जारी कर दिए गए हैं. सरकार की इस योजना से कांग्रेसी आग बबूला हैं और उनका कहना है कि दरवाजे पर स्वास्तिक और रसोई में भगवान की प्रतिमाएं फोटो हटाकर मोदी और शिवराज, भगवान बन बैठे हैं. ये मौलिक अधिकार है कि व्यक्ति घर पर क्या लगाए और क्या नहीं.