फीचर्डराष्ट्रीय

MP में हार रही है BJP? पूर्व CM गौर ने कांग्रेस को दी जीत की बधाई

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ चुके हैं. नतीजे 11 तारीख को आएंगे. हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है. इस बीच, बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस के विधायक और भोपाल से चुनाव लड़ रहे आरिफ अकील बाबूलाल गौर से मिलने के लिए पहुंचे थे. बातचीत के दौरान बाबूलाल गौर ने अकील को बधाई दी और उन्होंने आरिफ अकील से कहा, कांग्रेस की सरकार आ रही है और आप मंत्री बन रहे हैं.

इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा होती रही. बातचीत में अकील ने बाबूलाल गौर से कहा आप हमारी पार्टी में आ जाते तो टिकट मिल जाता. यही नहीं, बाबूलाल गौर ने तो यहां तक कहा कि कांग्रेस ने बहू को टिकट दिलाने में मेरी मदद की है. गौर ने सरताज सिंह को टिकट ना दिए जाने पर भी बीजेपी को घेरा और कहा ‘सरताज को टिकट ना देकर बहुत नुकसान किया है. हमदर्दी का वोट अलग होता है.’

हालांकि, बाद में आरिफ अकील से जब इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक मंजे हुए नेता की तरह ही जवाब दिया. उन्होंने कहा- मैं गौर साहब से आशीर्वाद लेने आया था. इसके बाद जब आजतक से बातचीत में बाबूलाल गौर ने सफाई भी दी. उन्होंने कहा, ‘कोई घर आएगा तो उसे श्राप तो नहीं दूंगा ना? कोई घर आएगा तो उसे मिठाई खिलाऊंगा, ज़हर तो नही दूंगा? ये सब आपस का प्रेम है इसको राजनीति से न जोड़ें.’

Related Articles

Back to top button