ज्ञान भंडार

MP : रतलाम में यात्रियों से भरी बस पानी से भरे गड्ढे में गिरी, 7 की मौत

img_20161014011158मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक निजी यात्री बस फोरलेन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे 7 लोगों की मौत हो गई तथा अन्य 49 लोग घायल हो गए।

महू-नीमच फोरलेन पर यह हादसा तड़के साढ़े तीन और चार बजे के बीच हुआ। दुर्घटना के समय बस के लगभग सभी यात्री सो रहे थे। बस राजस्थान के सीकर से नासिक महाराष्ट्र के लिए चली थी। बस में 56 लोग सवार थे। बस ढोढर और माननखेडा के बीच से गुजर रही थी तभी बस चालक को झपकी आ गई और उसने यात्री बस को फोरलेन के किनारे पर खड़े एक पंचर ट्रक के पीछे घुसेड़ दी।
बस तेज गति में थी इसलिए चालक और क्लीनर समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 49 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ढोढर पुलिस चौकी और जावरा से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घायलों को तत्काल जावरा के शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से 20 घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हे रतलाम जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायलों में से एक ने जावरा में दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य घायल की मौत रतलाम चिकित्सालय ले जाते वक्त हो गई। इस तरह इस दुर्घटना में मृतकों का आंकडा सात तक पंहुच गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जी के पाठक मौके पर पंहुच गए थे। जिला कलेक्टर डॉ.संजय गोयल ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को पच्चीस.पच्चीस हजार रुपए तथा घायलों को पांच पांच हजार रुपए की तात्कालिक सहायता की घोषणा की है।
 

Related Articles

Back to top button