फीचर्डराष्ट्रीय

सांसदों का मूल वेतन हुआ दोगुना, 50 हजार से बढ़ाकर किया गया एक लाख

आम बजट में वेतनभोगी वर्ग को भले ही कोई खास फायदा न हुआ हो लेकिन सांसदों की बल्ले-बल्ले हो गई है। आम बजट में उनका मूल वेतन दोगुना बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही उन्हें मिलने वाले अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है। यह बदलाव इस साल एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। अभी सांसदों को प्रति माह 50000 रुपये मूल वेतन मिलता है। सांसदों को मूल वेतन और अन्य भत्तों के अलावा 45000 रुपये संसदीय भत्ता भी दिया जाता है। सरकार एक सांसद पर प्रति माह 2.7 लाख रुपये खर्च करती है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सांसदों के वेतन में हर पांच साल में स्वत: संशोधन के लिए एक कानून का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि सांसदों को मिलने वाले वेतन और सुविधाओं को लेकर अकसर जनता के बीच चर्चा होती रहती है। सांसदों के खुद का वेतन तय करने की मौजूदा व्यवस्था की आलोचना होती रहती है।


उन्होंने कहा कि सांसदों के वेतन, संसदीय भत्ता, कार्यालय खर्च और बैठक भत्ता में जरूरी बदलाव की नई व्यवस्था एक अप्रैल 2018 से लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत महंगाई के हिसाब से हर पांच साल में स्वत: सांसदों के वेतन में संशोधन हो जाएगा और सांसदों को भविष्य में जनता की आलोचना का सामना नहीं करना होगा।
 

Related Articles

Back to top button