रायपुर : सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू 22 जुलाई को रायपुर के प्रभात टॉकीज, आईनोक्स, मिराज सिनेमा, एफएनएक्स सिनेमा के साथ छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म में 80 नये कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला हैं। कोरियाग्राफर स्व. निशांत उपाध्याय ने फिल्म के 6 गानों की कोरियाग्राफी करने के साथ ही अभिनय भी किया है। फिल्म के निमार्ता मोहन सुंदरानी की पोती सानवी सुंदरानी भी बाल कलाकार के रुप में नजर आएंगी और उन्हीं की प्रेरणाश्रोत से उन्होंने फिल्म की परिकल्पना की। मोहन सुंदरानी, राधाकिशन सुंदरानी, निर्देशक उत्तम तिवारी व अभिनेता मन कुरैशी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।
मोहन सुंदरानी ने बताया कि मि. मजनू की प्रेरणा उनकी 6 साल की पोती सान्वी सुंदरानी से मिली जिन्होंने अपने दादा के बिखरे हुए और अस्त – व्यस्त बालों को देखकर कहती थी कि क्या दादा मजनू जैसे घूमते रहते हो, बाल में कंघी क्यों नहीं करते। इसी बात से उन्होंने मिस्टर मजनू की परिकल्पना की। फिल्म के कुछ भागों की शूटिंग कांकेर और बस्तर के पहाड़ों एवं जंगलों में हुई जहां जंगली जानवरों जैसे भालू, जहरीले सर्प आदि से कलाकारों का शूटिंग करते समय अनेकों बार सामना हुआ लेकिन वे डरे नहीं और शूटिंग जारी रखी। फिल्म के अभिनेता मन कुरैशी ने कहानी की कुछ झलकियों के बारे में बताया कि फिल्म का नायक जो अपनी माँ की इजाजत के विरुद्ध अपनी पसंद की लड़की से शादी कर उसे घर ले आता है परंतु माँ उसे अपने बराबर की न बताकर उसके हाथ की पानी बिना तो दूर उसकी परछाई से भी नफरत करती है और घर से बाहर निकाल देती है। लेकिन एक दिन एक्सीडेंट हो जाने पर जब खून की जरुरत पड़ती है तब उसी बहु के खून से नया जीवनदान पाती है। फिल्म में शराब बंदी पर एक संदेश भी दिया गया है।