स्पोर्ट्स
MS DHONI को झटका, रैना बाहर

NEW DELHI : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले कप्तान MS DHONI को जोरदार झटका लगा है।
जानकारी मुताबिक विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सुरैश रैना बुखार के चलते वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि रैना बुखार से उबर रहे हैं और इसलिए वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।
रैना ने अक्टूबर 2015 में खेला था अपना आखिरी वनडे
29 वर्षीय रैना को एमएसके प्रसाद की अगुवाई में नई राष्ट्रीय चयन समिति ने पहले तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया था। रैना ने अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 में खेला था। रैना को दिसंबर-जनवरी में आस्ट्रेलिया के दौरे, इस साल जून में जिम्बाब्वे के दौरे और अगस्त में अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ट््वंटी-20 मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया था।