स्पोर्ट्स

MS Dhoni ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ज्यादा मौके दिए: युवराज सिंह

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। युवराज ने कहा है कि बतौर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना को ज्यादा मौका दिया था। सुरेश रैना और युवराज सिंह भारत की वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम का हिस्सा थे, जिसके कप्तान एमएस धौनी थे। युवी ने खुलासा किया है कि श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल के दौरान रैना और युसुफ पठान में से किसी एक को चुनने पर काफी माथापच्ची हुई थी।

बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्पोर्टस तक से बात करते हुए कहा है, “सुरेश रैना के पीछे बड़ी सपोर्ट थी, क्योंकि एमएस धौनी उनका समर्थन करते थे। हर एक कप्तान का एक पसंदीदा खिलाड़ी होता है और मेरा मानना है कि माही ने उस समय कप्तान के तौर पर सुरेश रैना को ज्यादा मौका दिया।”

युवी ने कहा है, “युसुफ पठान उस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और यहां तक मैं भी अच्छी फॉर्म था और विकेट भी ले रहा था। सुरेश रैना उस समय अच्छी लय में नहीं था। उस समय हमारे पास लेफ्ट-आर्म स्पिनर नहीं था और मैं विकेट ले रहा था, इसलिए मुझे चुनने के अलावा कोई विकल्प उनके पास नहीं था।”

गौरतलब है कि सुरेश रैना एमएस धौनी की कप्तानी में लगातार खेले थे, लेकिन जैसे ही टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में आई तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होते चले गए। जुलाई 2018 में सुरेश रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उस साल भारत ने 5 वनडे सीरीज खेली थीं, लेकिन सिर्फ एक सीरीज में रैना टीम के हिस्सा थे।

इतना ही नहीं, सुरेश रैना ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेला था। रैना उस टेस्ट मैच का आखिरी बार हिस्सा थे, जिसके बाद एमएस धौनी ने टीम की कप्तानी तो छोड़ ही दी थी, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। इसके बाद से रैना ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

Related Articles

Back to top button