स्पोर्ट्स

मैच के बाद MS धोनी ने किया बड़ा खुलासा, आईपीएल से पहले अजिंक्य रहाणे से कही थी ‘ये’ खास बात

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians) ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया है। आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 16) में चेन्नई की टीम अभी तक 3 में से दो मैच जीत चुकी है। वहीं, शनिवार को धोनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर सबको हैरान कर दिया। इस मैच में चेन्नई के एक खिलाड़ी ने ऐसी तूफानी पारी खेली जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए।

हम बात कर रहे हैं, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शनिवार को मुंबई के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। रहाणे की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहे है। वहीं, इस बीच टीम के कप्तान एमएस धोनी ने भी अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की। धोनी ने बताया की आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने रहाणे से खास बातचीत की थी।

MS धोनी (MS Dhoni) ने कहा, “आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में मैंने और अजिंक्य ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वो अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल फील्ड में हेरफेर करने के लिए करें। मैंने उससे कहा कि जाओ और आनंद लो, तनाव मत लो और हम तुम्हारा समर्थन करेंगे। उसने अच्छी बल्लेबाजी की और वो जिस तरह से आउट हुआ उससे खुश नहीं था, ये सब कुछ कहता है।”

चेन्नई ने भले ही यह मैच जीत लिया हो। लेकिन, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की माने तो उनकी टीम का प्रदर्शन और अच्छा हो सकता है। उन्होंने मैच के बाद टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हर खेल महत्वपूर्ण होता है, आप अपने सामने आने वाली समस्याओं को देखते हैं और एक समय में एक कदम उठाते हैं, अभी के लिए लीग तालिका को नहीं देखें।”

Related Articles

Back to top button