फिल्म “दिल में उतर के देखो न” का मुहूर्त, शूटिंग उत्तराखंड में नवम्बर से
मुम्बई : वरुण धवन की फिल्म जुड़वां 2 के हिट गीत चलती है क्या 9 से 12, करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के गीत “मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां”, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “केदारनाथ” के गीत “स्वीट हार्ट” और “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” का टाइटल सॉन्ग गा चुके सिंगर देव नेगी की आवाज़ में मुंबई में एक रोमांटिक गीत रिकॉर्ड किया गया। निर्माता सय्यद आलम और निर्देशक समीर खान की अपकमिंग हिंदी फिल्म “दिल में उतर के देखो ना” का टाइटल ट्रैक देव नेगी ने गाया है जिसे पवन मुरादपुरी ने कमपोज किया और रागिब इरशाद ने लिखा है। “तिशनगी” जैसी बॉलीवुड मूवी डायरेक्ट कर चुके समीर खान ने बताया कि यह गीत फिल्म में बेहद अहम सिचुएशन पर आता है। इस फिल्म में कुल चार गाने होंगे जिन्हें बड़े सिंगर्स गाएंगे।
रिमिक्स से उबे श्रोताओं का पसंद आएगा ‘फूंक-फूंक के पीना रे…’
फिल्म का म्यूज़िक इसका प्लस प्वाइंट होगा। इस टाइटल गीत की रिकॉर्डिंग के साथ ही इस फिल्म का मुहूर्त भी कर दिया गया। इसके प्रोड्युसर सय्यद आलम हैं। इस फिल्म के हीरो कैस तन्वी होंगे जो समीर खान की पिछली फिल्म ‘तिशनगी’ मेे भी हीरो थे और उनकी एक्टिंग की तारीफ सभी ने की थी। समीर खान ने बताया कि कशफ फिल्मस प्रोडकशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी काफी डिफरेंट है। रियल इंसिडेंट से इंस्पायर इस लव स्टोरी की शूटिंग नवम्बर के पहले हफ्ते से उत्तराखंड में शुरू होगी।फिल्म “दिल में उतर के देखो ना” के डी ओपी पप्पू के शेट्टी, आर्ट डायरेक्टर संदीप बेरा और एडिटर अशफाक मकरानी होंगे।इस फिल्म की कहानी काफी अलग किस्म की है।
तिशनगी फिल्म में पहली बार एक साईको लवर को बॉलीवुड में एक नये अंदाज़ में पेश करने वाले समीर खान अपने इस नए प्रोजेक्ट से बेहद उत्साहित हैं।इस फिल्म के गीतों को बॉलीवुड के बड़े – बड़े गायक अपनी आवाज देंगे। फिल्म की हेरोइन, विलेन और बाकी कलाकारों का चयन अभी बाकी है मगर सभी जाने पहचाने चेहरे होंगे। बॉलीवुड के गलियारों में यह चर्चा है कि इस फिल्म में इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल होंगे, जिनके बारे में जल्द ही ऑफिशियल एनौंस्मेंट की जाएगी।प्रोड्युसर सय्यद आलम का दावा है कि यह हिंदी फिल्म लोगों को सिनेमा हॉल तक लाने को मजबूर करेगी।