मुकेश अंबानी इस शहर में बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर
जामनगर : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग न्यूज़ की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। कंपनी की यह पहल भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस परिदृश्य में रिलायंस के एंट्री की दिशा में एक और कदम है। खबर के मुताबिक, अंबानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी में अग्रणी ग्लोबल कंपनियों में से एक NVIDIA से एआई सेमीकंडक्टर खरीद रहे हैं।
बीते साल अक्टूबर में Nvidia AI समिट 2024 में रिलायंस और अमेरिकी कंपनी Nvidia ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए एक संयुक्त कोशिश की घोषणा की थी। समिट में अमेरिकी कंपनी ने कहा था कि वह रिलायंस द्वारा बनाए जा रहे एक गीगावाट डेटा सेंटर के लिए अपने ब्लैकवेल एआई प्रोसेसर की सप्लाई करेगी। मुकेश अंबानी ने भी कहा था कि हम वास्तव में सभी लोगों के लिए समृद्धि लाने और दुनिया में समानता लाने के लिए खुफिया जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेरिका और चीन के अलावा, भारत में सबसे अच्छा डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर है।