लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मुकेश वर्मा (98 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से डिवाइन क्लब ने द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन लीग क्लब को 125 रन के भारी अंतर से मात दी। माइक्रोलिट स्टेडियम पर डिवाइन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकेश वर्मा (98 रन, 90 गेंद, सात चौके) दो रन से शतक से चूक गए।
फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
अमन त्रिपाठी (82 रन, 104 गेंद, पांच चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा जबकि उज्जवल ने 13 रन बनाए। चैंपियन लीग क्लब से पीयूष कुसुमवाल ने 43 रन देकर चार विकेट चटकाए। प्रदीप वर्मा को दो विकेट मिले। जवाब में चैंपियन लीग क्लब लक्ष्य का पीछा करत हुए 32.3 ओवर में 115 रन ही बना सका। रॉबिन सोनकर (30) व स्वप्निल कुसुमवाल (28) ही टिक कर खेल सके। डिवाइन क्लब से पारस नाथ, मुकेश वर्मा व कुशाग्र श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले।
गुडलक पाण्डेय व देवेंद्र ने कल्याणपुर स्ट्राइकर्स को दिलाई जीत
आर्यावर्त क्रिकेट मैदान पर कल्याणपुर स्ट्राइकर्स ने मैन ऑफ द मैच गुडलक पाण्डेय (50 रन, 34 गेंद, आठ चौके) के उपयोगी अर्धशतक व देवेंद्र (54 रन, 38 गेंद, सात चौके, एक छक्का) की अर्धशतकीय पारी से अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब को दो विकेट से मात दी। अन्नपूर्णा क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 168 रन पर सिमट गया। अभय सिंह (22) ने सर्वाधिक रन बनाए। कल्याणपुर स्ट्राइकर्स से संदीप कुमार, प्रद्युम्न शर्मा व शैलेश पाण्डेय ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में कल्याणपुर स्ट्राइकर्स ने 23 ओवर में आठ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन देवेंद्र (54) व गुडलक (50) ने टीम को मजबूती देते हुए जीत की नींव रखी। अन्नपूर्णा क्लब से अजीत सिंह कोे तीन व प्रीतम यादव को दो विकेट मिले।
एक्सर क्लब को 127 रन से मिली जीत
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर मैन ऑफ द मैच जितेंद्र सिंह (99 रन, 101 गेंद, 11 चौके) की पारी से एक्सर क्रिकेट क्लब ने मेहता क्रिकेट क्लब को 127 रन से हराया। एक्सर क्लब ने जितेंद्र सिंह (99), शिवांशु मिश्रा (59) व प्रशांत तोमर (नाबाद 30) की पारी से निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 289 रन का विशाल स्कोर बनाया। मेहता क्लब से हेमराज ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में मेहता क्लब अवि नारायण (32), हर्ष मिश्रा (29) व अमित मेहता (21) की पारियों के बावजूद 29.5 ओवर में 162 रन ही बना सका। एक्सर क्लब से विश्वदीप शुक्ला व अनुज कुमार गिरि ने दो-दो विकेट चटकाए।