अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का एलान, मुल्ला हसन अखुंद प्रधानमंत्री होंगे
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी नई सरकार का एलान कर दिया है। मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। मुल्ला अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम बनाए गए। सिराजुद्दीन हक्कानी गृहमंत्री होंगे। मुल्ला याकूब अफगानिस्तान के नए रक्षा मंत्री होंगे वहीं अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है।
मुल्ला हसन अखुंद कौन हैं?
मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखते हैं। सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से हैं। उन्होंने ‘रहबरी शूरा’ के प्रमुख के रूप में 20 साल तक काम किया और मुल्ला हेबतुल्लाह के करीब माने जाते हैं। उन्होंने 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार के दौरान विदेश मंत्री और उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था।
ईरान की तर्ज पर होगा नई सरकार का गठन
इस सरकार में शेख हेबतुल्ला अखुंदजा अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता होंगे। यहां भी ईरान की तर्ज पर नई सरकार का गठन होगा। नए वित्त मंत्री मुल्ला हेदयतुल्ला बद्री, शिक्षा मंत्री शेख मौलवी नूरूल्ला और सूचना और संस्कृति मंत्री मुल्ला खैरूल्ला खैरकाह होंगे।