Health News - स्वास्थ्यLifestyle News - जीवनशैली

मुल्तानी मिट्टी: स्किन और बालों के लिए वरदान, जानिए इसके फायदे

मुल्तानी मिट्टी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। पुराने समय में जब राजा महाराजा युद्ध पर जाते थे तो मुल्तानी मिट्टी को साथ में ले के जाते थे क्योंकि घाव को भरने में इसका लेप अहम भूमिका निभाता है, जिससे लड़ाई के वक्त लगे उनके घाव भर जाते थे।
सुंदरता को बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कई वर्षों से किया जा रहा है।

मुल्तानी मिट्टी में मैग्नेशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका, लोहा, कैल्शियम, कैल्साइट जैसे मिनरल्स मौजूद होते हैं। पुराने समय में लोग शैंपू की जगह मुल्तानी मिट्टी से सिर धोया करते थे और इसे ही साबुन के तौर पर शरीर पर इस्तेमाल किया करते थे। आइए जानते हैं स्किन से लेकर बालों तक मुल्तानी मिट्टी किस तरह लाभकारी है-

रूसी:
बालों में रूसी की समस्या होने पर सप्ताह में एक बार मुल्तानी मिट्टी में मेथीदाना का पेस्ट और नींबू डालकर स्कैल्प पर लगा लें फिर आधे घंटे बाद अपना सिर धोलें। ऐसा करने से जल्द ही रूसी की समस्या खत्म हो जाएगी।

बालों में रूखापन:
अगर बालों में रूखापन है और वो बेजान नजर आ रहें हैं तो मुल्तानी मिट्टी में शहद और मेथीदाना का पेस्ट डालकर बालों की स्कैल्प से लेकर नीचे तक लगा लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में रूखापन दूर हो जाएगा।

दोमुंहे बाल:
बालों के दोमुंहे होने की समस्या को मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाने से ठीक किया जा सकता है। जिसके लिए मुल्तानी मिट्टी को दही और शहद में मिलाकर लगाना आवश्यक हैं।

उम्र के प्रभाव को करता है कम:
मुल्तानी मिट्टी चेहरे को टाइट और टोन करने के साथ स्मूद बनाने में बेहद फायदेमंद होती है। इससे चेहरा लंबे समय तक तरोताजा बना रहता है। यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है। मुल्तानी मिट्टी को अंडा, शहद और ग्लिसरीन में मिलाकर लगाने से बहुत फायदा होता है।

ऑयली स्किन के लिए:
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत अच्छी मानी जाती है। इसमें गुलाबजल और चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर तेल की मात्रा कम होती है। हफ्ते में एक या दो बार ऐसा जरूर करना चाहिए।
मुंहासे की समस्या:
जिन लोगों के चेहरे पर मुंहासे होते हैं, उन्हें नीम की पत्तियों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे मुंहासे की समस्या दूर हो जाती है।

ग्लोइंग स्किन:
चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर और टमाटर के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लोइंग हो जाती है।
सन टैन की समस्या: मुल्तानी मिट्टी धूप में झुलसी त्वचा से छुटकारा दिलाने में भी काफी कारगर होती है। इसे नारियल पानी मिला कर लगाया जाए तो सन टैन की समस्या तेजी से खत्म होती है।

Related Articles

Back to top button