पौड़ी : खिर्सू स्थित मिनी स्टेडियम में 09 अक्टूबर 2021 को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में स्थानीय/क्षेत्रीय लोगों के लाभार्थ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनओं/नीतियों की जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि को खिर्सू स्थित मिनी स्टेडियम में शिविर स्थल पर अपने विभागीय स्टॉल/ प्रदर्शनी लगाते हुए बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि स्थानीय/क्षेत्रवासियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी/लाभ प्राप्त हो सके।
साथ ही जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं सहित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को बहुद्देशीय शिविर में मेडिकल कैम्प एवं कोविड वैक्सिनेशन कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये। वहीं खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता को अवगत कराते हुये शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना के निर्देश दिये गये हैं।