मुंबई: मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) (CSMIA) ने भारतीय छात्रों (Indian Students In Ukraine) के लिए एक विशेष कॉरिडोर (Special Corridor) का इंतज़ाम किया है। ये छात्र यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia War) के बीच जारी युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसे थे। इन्हे रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट से भारत लाया जा रहा है।
एएनआई के अनुसार, एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया है कि, यूक्रेन में मौजूदा संकट को देखते हुए वहां फंसे हुए भारतीय छात्रों को निकालने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हर मुमकिन मदद कर रहा है। आज AI1944 विमान छात्रों को लेकर मुंबई पहुंच रहा है। हवाईअड्डे ने आने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष कॉरिडोर तैयार किया है। CSMIA के प्रवक्ता ने कहा कि, सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डे पर हवाईअड्डा स्वास्थ्य संगठन (APHO) की टीम अनिवार्य तापमान जांच करेगी।
सीएसएमआईए के प्रवक्ता ने कहा कि, यात्रियों को आगमन के समय या तो एक सीओवीआईडी -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र या एक निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा। यदि कोई यात्री अराइवल के समय कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाता है तो उन्हें हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कारवाना होगा इसका खर्च खुद एयरपोर्ट उठाएगा।
आने वाले यात्री नेगेटिव टेस्ट के बाद हवाई अड्डे से बाहर जा सकेंगे। यदि किसी यात्री का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आता है तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार क्लिनिकली मैनेज किया जाएगा। इसके अलावा, सीएसएमआईए पर पहुंचने वाले युवा छात्रों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एयरपोर्ट और भी कदम उठा रहा है। आने वाले यात्रियों के बैठने के लिए हवाई अड्डे पर एक विशेष क्षेत्र में इंतज़ाम किया गया है इसी के साथ वाईफाई, खाने और पानी की बोतलें जैसी चीज़ों के भी इंतज़ाम किए गए हैं।