मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को राज्य मानवाधिकार आयोग की नोटिस
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को रिपब्लिक टीवी के उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह की गिरफ्तारी पर मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में परमबीर सिंह को 27 नवम्बर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार टीआरपी घोटाले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने घनश्याम सिंह को 10 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। तब से अब तक घनश्याम सिंह पुलिस कस्टडी में हैं। धनश्याम सिंह के वकील आदित्य मिश्रा ने घनश्याम सिंह की गिरफ्तारी को मानवाधिकार का उल्लंघन बताते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष आवेदन दिया है।
ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने मंता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक से पैसे निकालने पर लगाई रोक
आदित्य मिश्रा ने आयोग को दिए अपने आवेदन में कहा है कि टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी चैनल का नाम नहीं है। इसके बावजूद उनके मुवक्विल को जबरन गलत इरादे से गिरफ्तार किया गया है।
आदित्य मिश्रा ने कहा कि घनश्याम सिंह को 10 नवम्बर को सुबह ही गिरफ्तार किया गया, जो घनश्याम सिंह के मानवाधिकारों का उल्लंघन है। इसी आवेदन पर बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को 27 नवम्बर को खुद आयोग के समक्ष हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।