स्पोर्ट्स

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन पर कोरोना की बड़ी मार, कई पॉजिटिव मामलों के बाद दफ्तर बंद, BCCI भी चपेट में

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में फिर से तेजी आने का असर क्रिकेट पर दिखने लगा है. भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन फिर से इसकी चपेट में आ चुका है और अब क्रिकेट संघ के कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं, जिससे काम काज पर असर पड़ा है. मुंबई में अचानक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के कई कर्मचारी भी इसके शिकार हो गए हैं, जिसके कारण संघ ने कुछ दिन के लिए दफ्तर को बंद करने का फैसला किया है. वहीं जानकारी के मुताबिक, मुंबई में ही स्थिति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्यालय में भी कुछ कर्मचारी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

मुंबई में गुरूवार 6 जनवरी को कोविड-19 के 20,181 नये मामले सामने आये थे और अब क्रिकेट संघ के कर्मचारी भी इस वायरस की चपेट में आए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने MCA के अधिकारी के हवाले से बताया है कि संघ के दफ्तर में काम करने वाले 15 कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके कारण अगले तीन दिन तक MCA ऑफिस पर ताला लगा रहेगा. एमसीए के एक सूत्र ने कहा, ‘‘स्टाफ सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं जिसके बाद हमने आज से तीन दिन के लिये कार्यालय बंद कर दिया है.’’

BCCI ऑफिस में भी मामले, लेकिन काम जारी
खास बात ये है कि MCA का दफ्तर दक्षिण मुंबई के क्रिकेट सेंटर इमारत में है और इसी इमारत में ही BCCI का मुख्यालय भी है. ऐसे में बोर्ड के सदस्यों के भी संक्रमित होने की खबर आ रही है. BCCI से जुड़े सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, कुछ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं क्योंकि मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. 90 प्रतिशत स्टाफ घर से काम कर रहा है जबकि बोर्ड के कार्यालय में बहुत कम स्टाफ काम कर रहा है. हालांकि कार्यालय अभी खुला है, हमने इसे बंद नहीं किया है.’’

मार्च 2020 में कोरोना के शुरुआती मामले सामने आने के बाद ही बीसीसीआई ने पहली बार दफ्तर बंद कर कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही बोर्ड में ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. हालांकि, बोर्ड की कई अहम बैठकें मुख्यालय में ही हुई हैं.

रणजी ट्रॉफी का आयोजन टला
कोरोना के कारण हाल ही में BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत तीन प्रमुख टूर्नामेंटों को टालने का फैसला किया था. कोरोना की दूसरी लहर के कारण पिछले साल रद्द की गई रणजी ट्रॉफी की इस साल वापसी होनी थी और 13 जनवरी से टूर्नामेंट का आगाज होना था, लेकिन पिछले 2 हफ्तों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ ही कोरोना के मामलों में अचानक आए उछाल के कारण बोर्ड को इसे टालने का फैसला करना पड़ा था. रणजी ट्रॉफी के अलावा बोर्ड ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 लीग का आयोजन भी स्थगित किया है.

Related Articles

Back to top button