स्पोर्ट्स

राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस को मिडिल आर्डर में करना होगा सुधार

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2021 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच दिल्ली में होगा. इसमें मुंबई टीम को मिडिल आर्डर की अपनी कमजोरियों को दूर करके फॉर्म में आना होगा. मुंबई लगातार दो मुकाबलों में हार मिलने के बाद ये मैच खेलेगी.

पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों नौ विकेट से हार के बाद मुंबई अब दिल्ली चरण में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगा. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने अभी तक लीग में तीन मैच हारे हैं तथा वो पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ छह विकेट की जीत के प्रदर्शन को ही दोहराने की कोशिश करेगा.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. मुंबई का ये बल्लेबाज और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डि कॉक दोनों बड़ी पारी खेलने के लिये प्रतिबद्ध होंगे.

मुंबई की बड़ी चिंता उसका मिडिल आर्डर है जो इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर सका है. उसके मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव (154 रन), इशान किशन (73 रन), हार्दिक पंड्या (36 रन), क्रुणाल पंड्या (29 रन) और कायरन पोलार्ड (65 रन) भी हैं.

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (छह विकेट) और जसप्रीत बुमराह (चार विकेट) ने विशेषकर डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की है. लेग स्पिनर राहुल चाहर (नौ विकेट) और क्रुणाल (तीन विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की है.

वही पोलार्ड को पांचवें या छठे गेंदबाज के रूप में उतरा जा रहा है जबकि हार्दिक विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. दूसरी ओर राजस्थान की टीम विशेषकर विदेशी प्लेयर्स जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रयू टाइ के विभिन्न कारणों से हट जाने से कमजोर हुई है.

रॉयल्स अब तक सलामी जोड़ी तय नहीं कर सका है. मनन वोहरा (42 रन) और यशस्वी जायसवाल (22 रन) बड़ी पारी खेलने में विफल रहे हैं. इंग्लैंड के जोस बटलर को भी बड़ी पारी खेलने की दरकार है जबकि कप्तान सैमसन (187) को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी.

ऑलराउंडर क्रिस मौरिस (नौ विकेट और 48 रन) पर दोबारा से अपनी बड़ी कीमत को सही साबित करने का दबाव होगा. गेंदबाजी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (सात विकेट) ने भूमिका निभाई है जबकि जयदेव उनादकत (चार विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (चार विकेट) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

बाएं हाथ के इन तीनों तेज गेंदबाजों के अलावा मौरिस को भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी. लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने पांच मुकाबलों में सिर्फ एक विकेट झटका है जबकि एक अन्य लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल दो मुकाबलों में कोई विकेट की सफलता नहीं मिली.

मैच दोपहर 3:30 होगा

टीमें

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंडुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकत, कार्तिक त्यागी शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, आकाश सिंह

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button