राज्यराष्ट्रीय

मुंबई: महाराष्ट्र के CM और डिप्टी सीएम ने कला निर्देशक नितिन देसाई को दी अंतिम श्रद्धांजलि

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार(Ajit Pawar) ने शुक्रवार को जेजे अस्पताल में कला निर्देशक नितिन देसाई को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

बता दें, जाने माने कला डायरेक्टर का शव बुधवार को उनके स्टूडियो में पंखे से लटका मिला था। बताया जा रहा कि उन्होंने आर्थिक तंगी के वजह से आत्म हत्या कर लिया। पुलिस को उनके सुसाइड के बारे में पता चला तो उन्होंने शव को पोस्ट मास्टर्म के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भेजा।

जेजे अस्पताल में दी गई श्रद्धांजलि
डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत गले में फंदा लगने से मौत हुई है। कला निर्देशक का शव दो दिन अस्पताल में रहा। आज तीसरे दिन जेजे अस्पताल में उनको श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

Related Articles

Back to top button