
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, राजधानी मुंबई (Mumbai) में राज ठाकरे (Raj Thackeray) के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande) पर हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, सुबह शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वाक के दौरान उनपर हमला किया गया है।
मामले पर ऐसा भी बताया जा रहा है कि हमलवार 4 से 5 लोग थे। वे अपने साथ डंडे लाए थे और उसी से इन लोगों ने संदीप देशपांडे पर जोरदार हमला किया। फिलहाल संदीप देशपांडे को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी दें कि संदीप देशपांडे को राज ठाकरे का करीबी माना जाता है। राज ठाकरे और उनकी पार्टी का पक्ष संदीप ही मीडिया के सामने रखते हैं। संदीप पर हमले पर अब राजनीति गर्म हो सकती है। पुलिस के अनुसार अब तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं फिलहाल मामले की त्वरित जांच चल रही है।