राज्य

जुमे की चिंता: उलेमाओं से मिले मुंबई पुलिस के अधिकारी, प्रदर्शन से बचने की अपील

मुंबई : पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पमी विवाद को लेकर तनाव जारी है। इसी बीच मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने उलेमाओं से मुलाकात की है। खबर है कि इस दौरान शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं होने की अपील की है। खास बात है कि पिछले शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें सामने आई थी।

एसीपी दिलीप सावंत (दक्षिण), ज्ञानेश चव्हाण (मध्य) और डीसीपी जोन 3 योगेश गुप्ता ने नागपाड़ा के पास बिलाल मस्जिद में उलेमाओं से मुलाकात की। बैठक के बाद मौलाना सैयद मोईनुद्दीन अशरफ ने कहा कि वह प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की पुलिस की बात से सहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले देखा है कि प्रदर्शन हिंसक हो जाते हैं। इसलिए हम ऐसे किसी प्रदर्शन में हिस्सा लेने से बचेंगे। हम प्रकाश आंबेडर से विरोध प्रदर्शन वापस लेने की अपील करते हैं। उन्होंने हमेशा मुस्लिम समुदाय का समर्थन किया है। हमने लोगों से नूपुर शर्मा के खिलाफ पुलिस शिकायत जैसी कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है।’

पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख बाबासाहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई है। खबर है कि वह शुक्रवार को नमाज के बाद 17 जून को विरोध जताने की तैयारी कर रहे हैं। उलेमाओं ने यह भी मांग की है कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। रजा एकेडमी के मौलाना सईद नूरी ने कहा, ‘मैंने नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें अलग-अलग मामलों में समन भेजा गया है। हम उनकी गिरफ्तारी की अपील करते हैं।’

खास बात है कि पुलिस ने यह साफ किया है कि उन्होंने BVA की प्रदर्शन की योजना को अनुमति नहीं दी है। पुलिस अधिकारी चव्हाण ने कहा, ‘हम उलेमाओं से विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील करते हैं। हमने उनसे समुदाय के लोगों से प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील करने के लिए कहा है। उन्होंने सहयोग का वादा किया है।’

Related Articles

Back to top button