स्पोर्ट्स

मुंबई टेस्ट: भारत जीत से 5 विकेट दूर, तीसरे दिन न्यूजीलैंड 140/5, इस साल अश्विन के 50 टेस्ट विकेट पूरे

मुंबई. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रनों का टारगेट रखा है, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम का स्कोर तीसरे दिन के खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन है. हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद है. भारत की ओर से आर अश्विन अभी तक कुल 3 विकेट हासिल कर चुके हैं. मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है और भारतीय टीम जीत से 5 विकेट दूर है. वहीं, न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 400 रन और बनाने हैं.

फिफ्टी बनाकर आउट हुए मिचेल

55 पर 3 विकेट गंवाने के बाद डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 गेंदों पर 73 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने मिचेल (60) को आउट कर तोड़ा. मिचेल ने 92 गेंदों पर 60 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनके ये दूसरा अर्धशतक रहा. र्हृं अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि विकेटकीपर टॉम ब्लंडल (0) रन आउट हो गए. ब्लंडल ने मिड ऑफ की दिशा शॉट लगाया था और रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे. हालांकि दूसरे छोर से हेनरी निकोल्स ने उन्हें रन के लिए मना किया था. कीवी खिलाडिय़ों के बीच तालमेल की कमी का फायदा केएस भरत ने बखूबी उठाया और गेंद को उठा कर तेजी से कीपर के पास थ्रो किया. इस तरह से न्यूजीलैंड ने अपना 5वां विकेट गंवाया.

रिव्यू के चलते बच गए निकोल्स

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने हेनरी निकोल्स के खिलाफ एलबीडबलू की अपील. अंपायर ने भी आउट करार दिया. निकोल्स ने डीआरएस लिया और रिप्ले में नजर आया कि गेंद बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी थी. निकोल्स को रिव्यू र्हृं के काम आया और वह नॉटआउट रहे.

25वें ओवर फेंक रहे उमेश यादव की चौथी गेंद पर हेनरी निकोल्स के खिलाफ एलबीडबलू की अपील हुई, जिसे अंपायर ने नकार दिया. हालांकि बाद में रिप्ले में नजर आया की गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी. अगर टीम इंडिया रिव्यू ले लेती, तो निकोल्स के रूप में कीवी टीम का चौथा विकेट गिरता. इससे पहले 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत ने एक रिव्यू गंवाया था. दरअसल, उमेश की गेंद पर डेरिल मिचेल के खिलाफ विकेटकीपर कैच की अपील की गई. कोहली ने उमेश के कहने पर रिव्यू लिया. हालांकि साहा उससे सहमत नहीं दिख रहे थे. रिप्ले में नजर आया कि गेंद बल्ले से नहीं पैड पर लगकर गई थी.

कीवी टीम की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए र्हृं की शुरुआत खराब रही और कीवी कप्तान टॉम लाथम (6) रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर एलबीडबलू आउट हो गए. लाथम रिव्यू लिया, लेकिन इसका फैसला टीम इंडिया के हक में ही रहा. दूसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और विल यंग ने 32 रन जोड़कर टीम की पारी को पटरी पर लाने का काम किया, लेकिन अश्विन ने यंग (20) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. यंग के विकेट के साथ ही आर अश्विन इस साल 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले बॉलर भी बन गए. अश्विन यही नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में रॉल टेलर (6) का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका पहुंचाया.

भारत के दोनों ओपनर्स चोटिल

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के दाहिने हाथ में चोट लग गई. उन्हें ऐहतियात के तौर पर मैदान में न उतरने की सलाह दी गई है. वहीं, शुभमन गिल भी मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान उंगली में लगी चोट के कारण तीसरे दिन मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं आए हैं.

भारतीय ने 276 पर घोषित की पारी

टीम इंडिया ने दूसरी पारी 276/7 के स्कोर पर घोषित की. पहली पारी में 150 रन बनाने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल (62) दूसरी पारी में भी टॉप स्कोरर रहे. साथ ही चेतेश्वर पुजारा (47) और शुभमन गिल (47) ने भी अच्छा स्कोर बनाया. पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए.

Related Articles

Back to top button