इंदौर: हिस्ट्रीशीटर याकूब और नरेंद्र जाट के घरों पर चली जेसीबी
इंदौर: नगर निगम, प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे गुंडा विरोधी अभियान के तहत बुधवार सुबह शहर में दो स्थानों पर कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई छत्रीबाग क्षेत्र में याकूब उर्फ काला के अवैध मकान पर की गई। वहीं, दूसरी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र जाट के मल्हारगंज क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को ढहाने की की गई।
नगरनिगम उपायुक्त देवेंद सिंह ने बताया कि नगरनिगम, जिला प्रशासन और पुलिस के एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को दो गुंडों के मकानों को गिराया गया है। मल्हारगंज थाने के पास नरेंद्र जाट के मकान को जेसीबी, पोकलेन की मदद से गिराया गया है।
यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल
वहीं, दूसरी कार्रवाई याकूब पिता अहमद नूर मामा भांजे की दरगाह के पास क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के सामने की गई। यहां पर जेसीबी की मदद से 10 बाय 35 फीट पर बने जी प्लस टू मकान को तोड़ा गया।
याकूब के खिलाफ विभिन्न थानों में 307, अवैध वसूली, आबकारी, लूट जैसे एक दर्जन मामले दर्ज हैं। सिंह के अनुसार माफिया और गुंडों के अवैध कब्जों को ढहाने के अभियान के अंतर्गत अब तक 60 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।