इंदौर: सांवरिया फूड प्रोडक्ट की फैक्टरी का अवैध निर्माण ध्वस्त
इंदौर : गुंडों और माफियाओं के बाद अब मिलावटखोर प्रशासन के निशाने पर हैं। बुधवार सुबह मिलावटखोरों के अवैध कब्जों पर कार्रवाई करते हुए नगरनिगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के बी-सेक्टर (अवंतिका नगर) में आलू चिप्स फैक्ट्री का अवैध निर्माण ढहा दिया। मिलावटखोर ने फैक्टरी में करीब चार हजार वर्गफीट में अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया था।
कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर सड़े आलू से चिप्स बनाने वाली सांवरिया फूड प्रोडक्ट की फैक्टरी के अवैध हिस्से को बुधवार सुबह नगर निगम की टीम ने पोकलेन और बुलडोजर की मदद से तोड़ डाला।
करीब दो घंटे बाद शुरू हुई कार्रवाई
फैक्टरी में सड़े हुए आलू से चिप्स बनाई जा रही थी। अवैध हिस्से को हटाने की कार्रवाई सुबह 10 बजे से शुरू होना थी, लेकिन मधुमक्खी के छत्ते की वजह से करीब दो घंटे बाद कार्रवाई शुरू हो पाई। मधुमक्खी का छत्ता फैक्टरी परिसर के एक पेड़ की एक शाखा पर लगा था और आकार में काफी बड़ा था।
यह भी पढ़े:- प्रदेश अधिवक्ता समागम में पहुंचे मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ – Dastak Times
निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि कुछ देर बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छत्ता हटाया, इसके बाद कार्रवाई शुरू हो पाईं। गौरतलब है कि मिलावटखोरों को सबक सिखाने के लिए उनके अवैध निर्माण को चिन्हित कर लिया है और सांवेर रोड पर शहर में पहली कार्रवाई को अंजाम दिया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।