

विकेटों के पतझड़ के बीच सौरभ सिंह (30), मुकेश सिंह (नाबाद 18), चांद सिद्दीकी (17) ने टीम को मजबूती दी। नगर आयुक्त इलेवन से अंकित और अमित कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अनिल सिंह, मनीष और अरूण वर्मा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में नगर आयुक्त इलेवन ने अंकित (नाबाद 51 रन, 34 गेंद, आठ चौके), सोनू (45 रन, 47 गेंद, तीन चौके) और अनुज गुप्ता (25) की पारियों से 19.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। विशेष पुरस्कारों में मैन आफ द सीरीज अंकित, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मो.सलीम और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शिवपाल सांवरिया चुने गए। समापन समारोह में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया और प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने पुरस्कार वितरित किए।