![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/cricket-8.jpg)
लखनऊ। शिवपाल सांवरिया (नाबाद 71 रन, 68 गेंद, छह चौके) की नाबाद पारी भी महापौर इलेवन के काम न आई और नगर आयुक्त इलेवन ने उसे नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से मात दी। हालांकि इस मैच के परिणाम के साथ ही महापौर इलेवन और नगर आयुक्त इलेवन ने फाइनल में जगह बना ली।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर महापौर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में चार विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। शिवपाल सांवरिया ने नाबाद 71 रन, शैलेंद्र सिंह ने नाबाद 29 व रणजीत सिंह ने 16 रन का योगदान दिया। नगर आयुक्त इलेवन से मनीष, अंकित और अरुण वर्मा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में नगर आयुक्त इलेवन ने मैन ऑफ द मैच अनुज (47 रन, 39 गेंद, 6 चौके) और अनिल सिंह (39 रन, 24 गेंद, सात चौके) की पारियों से 21.5 ओवर में नौ विकेट पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। महापौर इलेवन से चांद सिद्दीकी ने चार तथा मोहम्मद सलीम ने दो विकेट चटकाए।