
महापौर इलेवन से शैलेंद्र सिंह, मुकेश सिंह और मो.सलीम ने दो-दो विकेट चटकाए। चांद सिद्दीकी व सौरभ सिंह को एक-एक विकेट मिला। जवाब में महापौर इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवपाल सांवारिया (34 रन, 36 गेंद, 3 चौके), चांद सिद्दीकी (20 रन, 52 गेंद, एक चौके) के साथ शैलेंद्र सिंह-सौरभ सिंह (18-18 रन) की उम्दा पारियों से 24 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। जलकल इलेवन से पुष्पेंद्र ने दो विकेट चटकाए। ऋषि, मुरली श्रीवास्तव व रूदल राजभर को एक-एक विकेट मिले।