टॉप न्यूज़व्यापार

मस्क के SpaceX मिशन को लगा झटका, लांच के कुछ ही मिनट बाद फटा स्टारशिप रॉकेट

नई दिल्ली : एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को गुरुवार को अपने मेगा रॉकेट स्टारशिप की आठवीं परीक्षण उड़ान के दौरान एक बार फिर झटका लगा. कारण, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया. इसके कारण इंजन बंद हो गए, जैसा कि कंपनी के लाइव स्ट्रीम में दिखाया गया. इसके बाद स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया.

कुछ ही मिनटों बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में अंतरिक्ष यान का आग के गोले जैसा मलबा दिखाई दिया. हालांकि, कंपनी ने इस मिशन को पूरी तरह असफल नहीं बताया है. कंपनी का कहना है कि इस लॉन्चिंग के दौरान सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक काम किया और स्पेसएक्स को महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ.

स्पेसएक्स ने 7 मार्च को टेक्सास के बोका चीका स्थित अपने लॉन्च पैड से स्टारशिप लॉन्च किया. उड़ान की शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा और सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक काम किया. बूस्टर ने लॉन्च के बाद खुद को स्टारशिप से अलग कर लिया और कंपनी के अनुसार, यह अपेक्षित तरीके से समुद्र में गिरा. इस हिस्से को सफल माना जा सकता है क्योंकि यह कंपनी की पुन: प्रयोज्य रॉकेट प्रणाली के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.

स्टारशिप का यह परीक्षण महत्वपूर्ण था क्योंकि कंपनी इसे भविष्य में मंगल और चंद्रमा जैसे मिशनों के लिए विकसित कर रही है. स्पेसएक्स ने इस परीक्षण को आंशिक रूप से सफल बताया है और कहा है कि मिशन से महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ है.

एलन मस्क ने भी इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह परीक्षण एक बड़ा कदम था और इससे कंपनी को अपनी प्रणाली को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने आगे के परीक्षणों के लिए तैयारी शुरू कर दी है और आने वाले महीनों में अगले प्रयास की उम्मीद की जा रही है.

बता दें कि स्पेसएक्स का लक्ष्य स्टारशिप को एक पूर्ण रूप से पुन: प्रयोज्य अंतरिक्ष यान बनाना है, जिसे चंद्रमा, मंगल और उससे आगे के मिशनों के लिए इस्तेमाल किया जा सके. हालांकि इस मिशन में स्टारशिप को सफलता नहीं मिली, लेकिन इससे मिले डेटा का उपयोग अगली उड़ानों को और बेहतर बनाने में किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button