खाताधारकों को सेवा देने भी है जरूरी
सब लोग मिलकर संक्रमण से जीत लेंगे कोरोना से जंग
ज़ैदपुर, बाराबंकी (भावना शुक्ला): कोरोना महामारी में लगए गए लांकडाऊन में लोग अपने अपने घर में रहकर सुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन उसी घड़ी में बैंक कर्मी बाराबंकी व लखनऊ से रोज़ाना ज़ैदपुर थाना क्षेत्र में स्थित बैंक शाखाओं में ड्यूटी करने कर लिए बराबर आरहे हैं। जिसमे कई महिलाएं भी शामिल हैं। बैंक में अपना कार्य निपटाने के साथ खाता धारकों को लांकडाऊन के पालन करने के विषय में जानकारी भी देते हैं। और बैंक के अंदर आते ही ग्रहकों को सैनिटाइजर कराते हैं। उसके बाद बैंक के अंदर लेनदेन की प्रक्रिया करते हैं। बैंक कर्मी भी ऐसे समय में अपने ग्रहकों के लिए बैंक आने में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।
मैं लखनऊ से रोज़ाना ड्यूटी करने के लिए बैंक आता हूं। क्योंकि पंजाब नैशनल बैंक का शाखा प्रबंधक होने के नाते मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। इस समय ड्यूटी पर आते हुए कुछ कष्ट होता है। लेकिन फिर पुलिस और डॉक्टरों द्वारा की जारही ड्यूटी को देखर अपने ग्रहकों की सेवा करने की ताकत पैदा हो जाती है।
प्रदुम्न कुमार यादव
शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ज़ैदपुर
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तैयारी करके बैंक में ड्यूटी करने के लिए आते हैं। क्योंकि आवश्यक कार्यों में बैंक का भी काम आता है। हमारी बैंक के खाताधारक को किसी तरह की बैंक से दिक्कत न होने पाए इसके लिए नियमित रूप से बैंक में ड्यूटी करने आते हैं। देश के लिए सेवा करने का इससे अच्छा मौका और क्या होगा।
सुमित सिंह सेठ
वरिष्ठ कैशियर पंजाब नेशनल बैंक जैदपुर
देशभर में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जारहे हैं। जिसके रोकथाम के लिए लांकडाऊन का पालन ही सबसे बढ़िया उपाय है। बैंक आने वाली सभी खाताधारकों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए अपील विशेष रूप से करता हूँ। बैंक शाखा में आने वाले खाताधारकों के लिए शुरू से बाहर हाथ धुलने के लिए साबुन व सैनिटाइजर रखा दिया गया है। जिससे बैंक के अंदर हाथ धुल कर खाता धारक प्रवेश करते हैं।
गौरव दूबे, पंजाब नेशनल बैंक ज़ैदपुर
इस समय लोग घर में रहना ही सुरक्षित समझते हैं। क्योंकि यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से ही फैलता है। लेकिन बैंक कर्मी होने के नाते यह मेरा फर्ज बनता है कि लोगों को आर्थिक समस्या लेन-देन की नही होने पाए इसके लिए नियमित रूप से ड्यूटी करने लखनऊ से आते हैं। क्योंकि लोगों को अगर बैंक से दिक्कत होगी तो वह अपना खर्चा कैसे चलाएंगे।
शैलेन्द्र कुमार
कैशियर, पीएनबी ज़ैदपुर
मैं बैंक अपने से बड़े सब अधिकारियों को प्रतिदिन बैंक आता देखकर घर पर रह नही पाता हूं। क्योंकि सब लोग दूर से रोजाना ड्यूटी करने आते हैं। और मैं स्थानीय होने के नाते समय बैंक की सफाई करके खोल देता हूँ। इस समय कोरोना वायरस का खतरा है लेकिन अपने साथ बैंक आने वाले खाता धारकों को भी हाथ धुलने के लिए कहता हूं।
मोहम्मद सलीम
चपरासी, पंजाब बैंक ज़ैदपुर
सरकार ने डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मियों के साथ आवश्यक कार्य से जुड़े व्यक्तियों को स्पेशल रूप से ड्यूटी करने के लिए कहां है। जिसमें बैंक के लोग भी शामिल हैं। क्योंकि बैंक में लोग पैसा जमा करते निकालते हैं। इसलिए बैंक को नियमित खोलना भी बैंक कर्मियों की जिम्मेदारी है। और जब देश में इस तरह का माहौल चल रहा हो तो हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अपने सभी खाताधारकों को लांकडाऊन का पालन करने के लिए समझाया जाता है।
रजनीश त्रिपाठी
शाखा प्रबन्ध, केनरा बैंक ज़ैदपुर