हर माह देनी होगी निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता जांच की रिपोर्ट : उपेंद्र तिवारी
लखनऊ, 4 अक्टूबर 2019। खेल विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन खेल अवस्थापनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने आदेश दिया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच शासन स्तर से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित गुणवत्ता समिति से जांच कराई जाए और आख्या प्रतिमाह निदेशालय को उपलब्ध कराई जाए। इसमें कोई कमी पाये जाने पर उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारियों का होगा।
खेल विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन खेल अवस्थापनाओं की हुई समीक्षा बैठक
इस बैठक मेें यह भी निर्देश दिया गष्या कि मंडल व जनपद में चल रहे निर्माण कार्यो का अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण करें। खेल मंत्री ने यह भी कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं से संबधित विरण का बोर्ड कार्यस्थल पर लगवाया जाए। उनहोंने यह भी कहा कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का हस्तांतरण गुणवत्ता संबंधी समिति से जांच के बाद ही हो। उन्होंने मौके पर मौजूद निर्माण संस्था के महाप्रबंधकों व प्रोजेक्ट मैनेजर्स को निर्देश दिया कि भविष्य में होने वाली बैठकों में परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी (डीपीआर) के साथ में बैठक में शिरकत करे। बैठक में अपर मुख्य सचिव (खेल), डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक) व अन्य मौजूद थे।