म्यांमार की सेना ने 19 लोगों को दी सजाएं मौत की सजा
नैपीटॉ, 10 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) : म्यांमार में एक सैन्य अधिकारी के सहयोगी की हत्या के आरोप में सेना ने 19 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। इस बीच, सेना ने शुक्रवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर राइफल ग्रेनेड से हमला किया। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार जिस मामले में सजा सुनायी गयी है, वह हत्या 27 मार्च को की गई थी।
उधर, सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियार जनरल जॉ मिन टुन ने दावा किया है कि देश सामान्य परिस्थितियों की ओर बढ़ रहा है। उनके मुताबिक, सरकारी मंत्रालय और बैंक जल्द ही सामन्य रूप से काम करने लगेंगे। उन्होंने लोगों से सुरक्षाबलों को सहयोग करने की अपील की।
सेना के प्रवक्ता ने प्रदर्शनों पर कार्रवाई के दौरान 248 लोगों की मौत की पुष्टि की, जबकि गैर सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह संख्या कहीं बहुत अधिक है। प्रवक्ता ने कारर्वाई के दौरान स्वचलित हथियारों के प्रयोग की बात को नकार दिया। उन्होंने कहा कि 16 पुलिसकर्मियों की भी इस दौरान मौत हो गई है।
देशदुनियाकीताजातरीनसच्चीऔरअच्छीखबरोंकोजाननेकेलिएबनेंरहेंhttp://dastaktimes.org/केसाथ।फेसबुकपरफॉलोंकरनेकेलिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9ट्विटरपरफॉलोंकरनेकेलिए : https://twitter.com/TimesDastakसाथहीदेशऔरप्रदेशकीबड़ीऔरचुनिंदाखबरोंके ‘न्यूज़–वीडियो’ आपदेखसकतेहैं।youtube चैनलकेलिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos