स्पोर्ट्स

कोरोना की चपेट में आने के बावजूद साल का पहला ग्रैंडस्लैम खेलेंगे नडाल: क्रेग टिली

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्रमुख क्रेग टिली ने बुधवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि राफेल नडाल कोविड-19 संक्रमित होने के बावजूद मेलबर्न में खेलेंगे। सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन में न खेलने के नए संदेह सामने आए हैं। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोमवार को कहा था कि अबू धाबी में एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट से घर लौटने के बाद उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा कि वह अपनी सभी प्रतिबद्धताओं की जांच कर रहे हैं। वही, ऑस्ट्रेलियन ओपन के निदेशक ग्रेग टिली का मानना है कि नडाल जनवरी में अपने दूसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब को जीतने के लिए ठीक हो जाएंगे।

टिली बोले- नडाल के खेलने की उम्मीद
ऑस्ट्रेलियन ओपन के डायरेक्टर क्रेग टिली ने मेलबर्न में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि राफेल नडाल मेलबर्न में खेलेंगे। उनके मुताबिक जो खिलाड़ी अभी कोरोना संक्रमित हैं, वे तब तक समय की अवधि पूरी करेंगे और वे ठीक हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 17 जनवरी से होगी। राफेल नडाल अब तक जोकोविच और रोजर फेडरर के बराबर 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।

जोकोविच के खेलने पर संदेह
हालांकि विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर संदेह। क्योंकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने की जानकारी देने से इनकार किया है। हाल ही में नोवाक के पिता ने कहा था उनके ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की कोई गारंटी नहीं हैं। जोकोविच रिकॉर्ड नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं। टिली के मुताबिक, बिना टीकाकरण वाले खिलाड़ियों और कर्मचारियों के एक छोटे प्रतिशत को ऑस्ट्रेलियन ओपन में चिकित्सा छूट दी जाएगी, लेकिन उनकी पहचान सख्त गोपनीयता प्रोटोकॉल द्वारा संरक्षित थी। टिली ने आगे कहा, यदि नोवाक ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेते हैं तो उन्हें या तो टीका लगाया जाएगा या उन्हें चिकित्सा छूट मिलेगी।

Related Articles

Back to top button