टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नड्डा ने पार्टी नेताओं से कहा-10 मार्च को देखने को मिलेंगे अच्छे चुनाव परिणाम

इंदौर: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) की 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को पार्टी नेताओं से कहा कि इस तारीख को उन्हें अच्छे चुनाव परिणाम देखने को मिलेंगे। नड्डा मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों तथा मोर्चा अध्यक्षों के साथ इंदौर में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक के बाद भाजपा की राज्य इकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति में नड्डा के हवाले से कहा गया,‘‘मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं ने उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान हाल ही में जो परिश्रम किया है, वह अद्वितीय है। आप सब को 10 मार्च को अच्छे (चुनाव) परिणाम देखने को मिलेंगे।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, नड्डा ने राज्य में भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान और पार्टी की 90 प्रतिशत से अधिक बूथ समितियों के डिजिटलीकरण की तारीफ भी की। भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव भगवानदास सबनानी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘नड्डा ने राज्य में भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान को सराहा और पार्टी संगठन के बेहतर विस्तार के वास्ते आगामी कार्यक्रमों के लिए हमारा मार्गदर्शन किया।”

नड्डा ने इंदौर में भाजपा की राज्यस्तरीय कोर कमेटी के साथ भी बैठक की। नड्डा के साथ कुल ढाई घंटे चलीं इन बैठकों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा संगठन में राज्य के प्रभारी पी. मुरलीधर राव, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

गौरतलब है कि नड्डा ने ऐसे वक्त मध्यप्रदेश का दौरा किया, जब मार्च 2020 में कमलनाथ सरकार के पतन के बाद सूबे की सत्ता में लौटी भाजपा की निगाहें आगामी विधानसभा चुनावों पर टिक गई हैं। इन चुनावों में भाजपा के मुख्य चेहरे को लेकर भी अटकलें तेज हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button