लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंकित (108) के करारे शतकीय प्रहार से नगर आयुक्त इलेवन ने नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हुए मैच में जलकल इलेवन को 60 रन से हराया। चौक स्टेडियम पर नगर आयुक्त इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।
अंकित ने टीम के लिए शानदार शतकीय प्रहार जड़ते हुए 79 गेंदों पर 12 चौकों की सहायता से 108 रन बनाए। वहीं अनिल सिंह ने 34, सोनू ने 24 और मनीष ने नाबाद 21 रन का योगदान किया। जलकल इलेवन से अमित पाण्डेय, अंकुर श्रीवास्तव, ऋषि व मुरली श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जलकल इलेवन अमित पाण्डेय (51) के अर्धशतक के बावजूद निर्धारित ओवर में चार विकेट गंवाकर 148 रन ही बना सका। उनका साथ देते हुए मुरली ने 36, ऋषि ने 19, अनुराग धानुक ने 17 और राजा धानुक ने नाबाद 13 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। नगर आयुक्त इलेवन से अमित कुमार, मनीष, अनिल सिंह व अरूण वर्मा को एक विकेट मिला।
जेएनपीजी और बीएसएनवी कॉलेज में होगी खिताबी टक्कर आज
लखनऊ। जेएनपीजी कॉलेज और बीएसएनवी पीजी कॉलेज ने विक्टर नारायण विद्यांत मेमोरियल टूर्नामेंट में बुधवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली।
एनआर स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच अरविन्द गौतम (तीन विकेट, 24रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और जीवेश त्रिपाठी (51) के अर्धशतक से जेएनपीजी कॉलेज ने मुमताज पीजी कॉलेज को 83 रन से हराया। जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवेश त्रिपाठी (51 रन, 33 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) के अर्धशतक के साथ भूपेंद्र सिंह (30), अरविन्द गौतम (24) और शिव धीमान (20) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। मुमताज कॉलेज से अभिषेक शर्मा ने तीन विकेट चटकाए। अजय तिवारी, जुबैर आलम व शादाब को एक-एक विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुमताज कॉलेज की टीम 15.3 ओवर में 64 रन ही बना सकी। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद छठें नंबर पर उतरे यश चौधरी ने सर्वाधिक 20 रन जोडे़। जेएनपीजी से अरविन्द गौतम ने 17 रन और हर्षित तिवारी ने 14 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। विकास प्रधान और आशीष कुमार यादव को दो-दो विकेट मिले।
विक्टर नारायण विद्यांत मेमोरियल टूर्नामेंट
एनआर स्टेडियम पर ही दूसरे सेमीफाइनल में बीएसएनवी पीजी कॉलेज ने मैन ऑफ द मैच अर्पित सिंह यादव (17 रन, दो विकेट) के कमाल से विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज को 32 रन से हराया। बीएसएनवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन बनाए। अखिलेश मिश्रा ने 22 और अर्पित सिंह ने 17 रन बनाए। विद्यांत कॉलेज से रुद्रेश कुमार सिंह व फहाद अहमद ने दो-दो और विशाल सिंह व मोहित विश्वकर्मा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में विद्यांत कॉलेज निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 90 रन ही बना सका। टीम से रुद्रेश सिंह ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। बीएसएनवी से अभिषेक यादव, अर्पित यादव और अंकुर शुक्ला ने दो-दो व कन्हैया सिंह को एक विकेट मिला। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कल खेला जाएगा।