उत्तर प्रदेशराज्य

नागिन का कहर: नाग की मौत के 15 दिन बाद बदला लेने घर में घुसी नागिन, गांव में मचा हड़कंप

मेरठ: अंधविश्वास और प्रकृति के रहस्यों से घटी एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे गांव को डर के साए में डाल दिया। मामला मेरठ जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव का है, जहां एक नागिन अपने नाग की मौत के बाद बदला लेने पहुंच गई। यह कोई लोककथा नहीं, बल्कि गांव वालों की आंखों देखी हकीकत है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

क्या है पूरी घटना?
करीब 15 दिन पहले गांव में एक विषैला नाग दिखाई दिया था, जिसे ग्रामीणों ने मार दिया। इसके बाद कुछ दिन तक सब शांत रहा, लेकिन अचानक प्रवेश दीक्षित के घर में एक बड़ी नागिन दिखाई दी, जो उसी जगह बार-बार घूमती नजर आई जहां पहले नाग मारा गया था। परिवार ने जैसे ही नागिन को घर में देखा, तो दहशत का माहौल बन गया। घरवालों और आस-पास के लोगों ने पूरी रात जगकर डर के साए में बिताई। किसी ने कहा ये बदला लेने आई है, तो किसी ने इसे प्रकृति का गुस्सा बताया।

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
सुबह होते ही गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद नागिन को सुरक्षित पकड़ा गया। नागिन को पकड़ने के लिए विशेष उपकरण और अनुभव की जरूरत पड़ी क्योंकि वह लगातार एक ही जगह डटी हुई थी और किसी भी हलचल पर फुफकारने लगती थी। रेस्क्यू के बाद नागिन को जंगल में छोड़ दिया गया और परिवार सहित पूरे गांव ने राहत की सांस ली।

अंधविश्वास या संयोग?
गांव में इस घटना को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे ‘नाग-नागिन का बदला’ मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह केवल एक संयोग था कि नागिन उसी जगह बार-बार आ रही थी।

Related Articles

Back to top button