बैतूल/भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की सूखी और धार नदी उफान पर रहने से कल शाम से नागपुर-भोपाल राजमार्ग (Nagpur-Bhopal Highway) पर आवागमन अवरूद्ध (Blocked) है। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की सीमा पर स्थित भौंरा-इटारसी मार्ग के मध्य धार नदी और शाहपुर-भौंरा मार्ग की सूखी नदी उफान पर रहने से कल सुबह करीब छह बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक हाईवे बंद रहा था।
बारिश कम होने से पुल के उपर पानी कम होने पर आवागमन शुरू कर दिया था। फिर तेज बारिश होने से नदी में बाढ़ आ जाने से शाम करीब छह बजे से नागपुर-भोपाल हाईवे पर फिर आवागमन बंद हो गया जो आज दोपहर तक भी प्रारंभ नही हो पाया है। पुलिस ने बताया कि कई घंटो से हाईवे के बंद होने से मार्ग के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। भौंरा चौकी और शाहपुर थाने का पुलिस बल वाहनों को व्यवस्थित खड़े कराने में लगातार जुटा है।