नई दिल्ली: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब तारकाई का निधन हो गया है। 29 साल के अफगानी बल्लेबाज नजीब शुक्रवार (2 अक्टूबर) को एक सड़क दुर्घटना में बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में घायल होने के बाद वह कोमा में चले गए थे। उनके सर पर गहरी चोट लगी थी।
शुक्रवार को नजीब पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सलामी बल्लेबाज नजीब ने अफगानिस्तान की ओर से एक वनडे मैच और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 24 मैच में 2030 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 47 से ऊपर रहा।
यह भी पढ़े:— हाथरस में छह साल की बच्ची की दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक सलामी बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है। एक दुखद ट्रैफिक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं! अल्लाह उस पर अपनी रहमत बरसाएं।”
यह भी देखें:— सीएम को गाली देने का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप, राजपूत संगठनों में भारी आक्रोश
आपको बता दें कि 13 अंतरराष्ट्रीय मैच अफगानिस्तान के लिए खेल चुके नजीव तारकाई ने एक अर्धशतक भी जड़ा है। उन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मैच में 90 रन की पारी खेली थी। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था। ग्रेटर नोएडा में खेले गए उस मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 17 रन से हराया था। नजीब ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेला था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।